जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल ——श्रीनगर नगर निगम में प्रथम महिला मेयर बनी आरती भंडारी ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।
आज सुबह 11:00 बजे रामलीला ग्राउंड की ऐतिहासिक रामलीला मैदान में श्रीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर आरती भंडारी ने संविधान की विधि द्वारा स्थापित शपथ ग्रहण किया।
उसके बाद 40 वार्ड के पार्षदों ने भी आज शपथ ग्रहण कर लिया है शपथ ग्रहण समापन के बाद आरती भंडारी ने अपने कार्यालय नगर निगम श्रीनगर में विधिवत वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा अर्चना की उसके बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाला कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रथम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया की सर्वप्रथम बाल्मीकि चौक का निर्माण श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा जिस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति पारित किया। आरती भंडारी जो गढ़वाल की राजधानी श्रीनगर की नगर निगम प्रथम महिला महापौर बनकर इतिहास रच लिया है।
कार्यभार संभालते ही प्रेस वार्ता में महापौर ने कहा कि श्रीनगर की समस्त जनता मेरे साथ मेयर है, मैं अकेली श्रीनगर की मेयर नहीं हूं मैं एक जन सेवक के रूप में कुर्सी पर बैठी हूं मे सबके कार्यों के लिए हर वक्त खड़ा रहूंगी।
सर्वप्रथम बोर्ड की बैठक में 40 वार्ड के पार्षद एवं नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा भी शामिल रही, बोर्ड की बैठक मे महापौर ने कहा कि सभी वार्डों के पार्षद समय पर कार्य पूर्ण करें तथा अपना अनुशासन बनाकर रखें। और सभी पार्षद लोगों से श्रीनगर गढ़वाल के विकास मे मेरे साथ सहयोग करके विकास की अग्रणी भूमिका में योगदान रखेंगे।