स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के भीमताल और नौकुचियाताल में कोविड पॉजिटिव केस ज्यादा आने के कारण माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । पुलिस और प्रशासन ने मिलकर क्षेत्र में मुनादी कर आम जनता को नियमों से अवगत करा दिया हैं ।
नैनीताल जिले में भीमताल के डांठ क्षेत्र को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है । इसके अलावा भीमताल से नौकुचियाताल मार्ग में रामनिवास और साकेत कॉलोनी को भी माइक्रो कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है ।
इन क्षेत्रों में पिछले एक माह से केसों की संख्या लगातार बढ़ते हुए वर्तमान में बहुत अधिक पहुंच गई है । इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई है ।
एस.डी.एम.प्रतीक जैन ने बताया कि, हालांकि कोविड से सभी मौतें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई, लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भीमताल से हल्द्वानी मार्ग में दूसरा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । अब प्रशासन की अगली व्यवस्था के अनुसार, टीमें जाकर इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सचेत करेंगी और उन्हें कोरोना टेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी ।
फिलहाल पुलिस ने इन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है । इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को नियमों के प्रति आगाह करा दिया गया है ।