नीरज उत्तराखंडी ,पुरोला 22सितम्बर
विकासखंड मोरी के हड़वाडी गांव निवासी पन्नु लाल का मोरी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में अध्ययनरत नाबालिग पुत्र की उसी की कक्षा में अध्ययनरत दूसरे बालक से शनिवार को विद्यालय में ही कहा सुनी होते होते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई हो गयी व धक्का मुक्की में हड़वाडी निवासी छात्र के गिरने से गम्भीर चोट लगने से बेहोश हो गया।
बेहोशी की हालत में शिक्षकों ने बालक को स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जाने पर गंभीर हालत को देखते हुए वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में मसूरी के पास नाबालिग युवक की मौत हो गयी।
मामला राजकीय इंटर कालेज मोरी का है, जहां गत शनिवार को कक्षा 9 में अध्ययनरत दो नाबालिग छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मार पीट शुरू है गई।
मारपीट में फतेपर्वत पट्टी हडवाडी निवासी पन्नु लाल के 14 वर्षीय पुत्र के सिर पर चोट लगने से कक्षा में बेहोश हो कर गिर पड़ा। बाद में विद्यालय के शिक्षकों ने चोटिल छात्र को पीएचसी मोरी स्वास्थ्य केंद में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया ,देहरादून ले जाते हुए मसूरी के पास छात्र की रास्ते मे ही मौत हो गई।
उधर छात्र की मौत व घटना की खबर फैलते ही रविवार सुबह परिजनों,हडवाडी व मोरी के ग्रामीणों ने मोरी थाने में पँहुचे जहां आक्रोश व्यक्त कर थाने का घेराव किया और मोरी व्यापारियों ने बाजार बंद करने के बाद ग्रामीणों मोरी-पुरोला,-त्यूणी मोटर मार्ग स्थित तिराहे पर चक्का जाम लगा कर धरना प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर एसडीएम चतर सिंह चौहान व सीओ श्रीधर बडोला के सामने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने,घटना में विधालय प्रशासन की भूमिका की जांच, दोषी अध्यापकों के स्थानांतरण,दोषी छात्र को पीडित परिवार को सौंपने की मांग पर दिन भर अड़़े रहे, वहीं एसडीएम व सीओ के समझाने व आश्वासन के बाद भी खबर लिखे जाने तक जाम,धरना व प्रर्दशन जारी रहा।
सीओ ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है, वहीं मौके पर पंहुचे एसडीएम चतर सिंह ने बताया कि आक्रोशित पीडित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने,जाम,धरना समाप्त कराने की काफी कोशिश की गई है किंतु धरना अब भी जारी है।