विधायक फकीर राम टम्टा और आपदा पीड़ित मनगढ़ं गांव निवासी हरीश सिंह की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ।
बेरीनाग (पिथौरागढ़) बेरीनाग तहसील मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी मनगढ़ं गांव में 12 सितंबर को पिपली गांव में खड़िया खान में पानी भरने के कारण भूस्खलन से मनगढ गांव में 6 मकान जमींदोज हो गये थे।
इस दौरान तत्काल जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौक़े पर मनगढ गांव पहुंचे और मनगढ़ गांव का भ्रमण कर जायजा लिया गया और सभी पीड़ित परिवारों की समस्यायों को सुनकर जिला प्रशासन द्वारा एक लाख तीस हजार के चैक वितरित कर पीड़ित परिवारों को विद्यालय में शिफ्ट किया गया।
जिसको लेकर बेरीनाग मनगढ निवासी हरीश सिंह पुत्र कल्याण सिंह का दूरभाष से विधायक फकीर राम टम्टा से वार्ता की गई,जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है ।
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में विधायक फकीर राम टम्टा के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, ये ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
12 सितम्बर को मनगढ गांव में 6 मकान जमींदोज हो गये विधायक फकीर राम टम्टा का गृह क्षेत्र होने के बाद भी अभी तक पीड़ित परिवारों की समस्याएं नहीं सुनी और ना ही मनगढ़ गांव देखने पहुंचे फोन से बात करने पर अशब्द बोलने लगें।
हरीश सिंह
पीड़ित परिवार मनगढ गांव
जिस समय मनगढ गांव में आपदा आई उस समय में संगठन के चुनाव प्रचार में जम्मू था। मैं हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचकर डीएम से मनगढ गांव में आई आपदा को लेकर पीड़ित परिवारों की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए । मैं इस समय देहरादून हूं विधानसभा क्षेत्र में आते ही सबसे पहले मनगढ गांव जाऊंगा। मैं सयाना आदमी हूं फोन टेक्नोलॉजी के बारे में मुझे ज्यादा कुछ नहीं आता मेरी बातों को एडिटिंग करके मुझे मेरी छबि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
फकीर राम टम्टा
विधायक
विधानसभा गंगोलीहाट