रिपोर्ट : महेश चंद्र पंत
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने दरिया नगर में सड़क के चौड़ीकरण व बस्ती से लगे हुए भूमि परीक्षण प्रयोगशाला की बाउंड्री वॉल के निर्माण का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर दरिया नगर बस्ती वासी ने ठुकराल का भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। बस्ती वासियों ने दरिया नगर स्थित शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ठुकराल से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से ₹2 लाख रुपए आवंटित करवाने घोषणा की।। उन्होंने जनसमूह को बताया कि 15 अगस्त से पूर्व धन आवंटित करवा दिया जाएगा।
ठुकराल ने नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक दिलाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराया एवं अति शीघ्र मुख्यमंत्री से इसकी घोषणा कराने की बात कही।
दरिया नगर से सटी हुई ,भूमि परीक्षण प्रयोगशाला विभाग की भूमि है । विभाग व दरिया नगर वासियों के आवासों के बीच एक सड़क वर्षों पूर्व बनी हुई थी, जो विभाग व बस्ती की सीमा को भी दर्शाती थी। इसी सड़क के चौड़ीकरण के लिए बस्ती वासियों ने शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाई थी और क्षेत्रीय विधायक श्री ठुकराल को भी इस मामले से अवगत कराया था।
ठुकराल ने अधिकारियों तथा बस्ती वासियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए इसका समाधान करवाया एवं विधायक निधि से सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ भूमि संरक्षण विभाग की सीमा पर बाउंड्री वाल का निर्माण भी करवा दिया है ।जिससे विभाग व बस्ती वासियों की समस्याओं का निराकरण हुआ है।
इस अवसर पर वार्ड के पार्षद बबलू सागर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।