Ad
Ad

बड़ी खबर : विधायक उमेश समेत 450 पर मुकदमा दर्ज। अन्य की पहचान जारी ..

हरिद्वार: खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के समर्थन में लक्सर जा रहे उनके समर्थकों और पुलिस के बीच शुक्रवार को तनावपूर्ण झड़प हो गई। समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया। इस घटना में विधायक उमेश कुमार समेत करीब 450 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटनाक्रम:
– विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में रोककर हिरासत में ले लिया था। करीब छह घंटे बाद उन्हें देहरादून भेज दिया गया।
– इससे पहले, उमेश कुमार ने लक्सर स्थित अपने कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक रखी थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया।
– बावजूद इसके, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों से हजारों समर्थक लक्सर पहुंचे।
– पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर समर्थकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कई लोग लक्सर पहुंचने में सफल रहे।
– गोर्वधन में पुलिस द्वारा समर्थकों को रोके जाने पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया।

मामले में कार्रवाई:
– लक्सर कोतवाली में विधायक उमेश कुमार और 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
– खानपुर थाने में विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, कपिल पंडित समेत 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
– पुलिस ने पथराव और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रशासन का बयान:
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा, “माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया है। अब तक 450 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।”

पृष्ठभूमि:
विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हाल ही में हुए विवाद के बाद से खानपुर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts