उत्तराखंड में 5 जिलों के इन 85 इलाकों में आवाजाही बंद। आज आधा पलटन मार्केट भी बंद
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 5 जिलों के 85 इलाकों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ बेहद आवश्यक वस्तुओं की ही आपूर्ति की जाएगी। देहरादून के पलटन मार्केट से मस्जिद की ओर जाने वाले दोनों तरफ की दुकानों को भी आज 17 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
अनलॉक शुरू होने के साथ ही आवागमन और तमाम तरह की छूट मिली तो कोरोनावायरस खत्म होने के बजाय बढ़ने लगा। सर्वाधिक संक्रमित इलाके हरिद्वार के 59 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। रुड़की में ही 28 क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किया गया है। रुड़की में कृष्णानगर, मोहल्ला सुभाषनगर, ग्राम टोडा, मोहनपुरा, कृष्णानगर गली नंबर 3, चंद्रपुरी, मेवाड़ खुर्द, पूर्वी दीनदयाल, ग्राम नगला, डबल फाटक वार्ड नंबर-9, मोहल्ला किला मंगलौर, आदर्श शिवाजी नगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिव पुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनहारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कला, नगर पालिका मंगलौर का वार्ड नंबर 20, सलेमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15 और मयूर गौरव गोयल वाली गली सील की गई है
हरिद्वार शहर में 21 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें बीएचईएल सेक्टर-3, हरिहरधाम, शिवालिक नगर, ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथनगर, तिबड़ी, ग्राम समसपुर, गणेश विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला आर्यनगर, मोहल्ला चकिया, ग्राम दादूपुर और ग्राम शिवदासपुर शामिल हैं।
भगवानपुर में 8 इलाके ग्राम बुग्गावाला, ग्राम भलस्वागंज, सम्राट कॉलोनी, ग्राम चऊली, नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम महेश्वरी और ग्राम टांडा हसनगढ़ शामिल हैं। लक्सर में नियामतपुर और ग्राम खेड़ी में पूरी तरह से पाबंदी है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 11 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये हैं। साथ ही खटीमा में राजीव नगर, गदरपुर में आवास विकास कॉलोनी और इस्लामनगर सील हैं। बाजपुर में ग्राम बाजपुर और टीचर कॉलोनी सील हैं। काशीपुर में काली बस्ती, मोहल्ला पुष्प विहार, मोहल्ला अली खान, आवास विकास बिल्डिंग सील हैं।
रुद्रपुर में वार्ड नंबर-6 जगतपुरा और ग्राम हल्दी कॉलोनी सील हैं।
देहरादून में 9 इलाकों को पूरी तरह से आवाजाही के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। जिनमें से गोविंदगढ़, ईदगाह, भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशन नगर एंक्लेव सील हैं। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती और ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8 भी कंटेनमेंट जोन हैं। आज 17जुलाई के लिये पलटन मार्केट के मस्जिद वाले हिस्से को भी लाॅकडाउन किया गया है।
नैनीताल जिले में दो इलाके सील किए गए हैं, जिनमें हल्द्वानी का इंद्रनगर और उजाला नगर शामिल है।
इसी तरह उत्तरकाशी के डूंडा में पतूड़ी, ग्राम मातली के गोट्या तोक, नगर पालिका का वार्ड नंबर-9 और वार्ड नंबर 2 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। संक्रमण के खतरों को कम करने के लिए सरकार शनिवार और रविवार 2 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर सकती है। इसके अंतर्गत सीमाओं को सील करने पर भी विचार हो रहा है।