जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल —- लगभग एक साल से अपनी जोर आजमाइश एवं नगर निगम का प्रथम मेयर बनने का ख्वाब देख रहे पुरुष वर्ग को आज बड़ा धक्का लग गया है। क्योंकि पहले यह सीट सामान्य पुरुष थी लेकिन अब आरक्षण की स्थिति में महिला सामान्य हो चुकी है,जिसको देखते वह सभी उम्मीदवार जो अपनी तैयारी पर जुटे थे,सभी सामान्य वर्ग के पुरुषों को आज बड़ा झटका लग गया है, श्रीनगर गढ़वाल के लगभग सभी वार्ड मे अपनी चुनाव की रणनीति बनाना गुणा,भाग मे ब्यस्त रहना तथा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना और बाजार के मुख्य जगहों पर समुदाय में अपनी बात को रखने मे जो कल तक लगे थे, आज सारा उलट फेर हो गया है।अब यह देखना बाकी होगा की प्रथम नगर निगम मेयर महिला मे किसको राष्ट्रीय पार्टियां रणभूमि मे उतराती है। और प्रथम महिला मेयर का ताज किसके सिर पर सुशोभित होगा।जबकि अब समय कम रह रखा है।27 और 30 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त कर सकते है। वहीँ 31 और 1 जनवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी जबकि, 2 जनवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी, 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन तथा 23 जनवरी को मतदान होंगे,
वहीं मतगणना 25 जनवरी 2025 को होगी।