अनुज नेगी
हमेशा से विवादों में रहने वाले नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मुश्किलें बढ़ सकती है,वित्तीय अनियमितताओं के अनेक मामलों मे पहले से ही फँसते हुये नजऱ आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष बने यशपाल बेनाम पर सरकारी भूमि को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी में भवन का मानचित्र स्वीकृत कराने आये एक प्रकरण में भूमि स्वामित्व दस्तावेज में एक ऐसी रजिस्ट्री प्राप्त हुयी,जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की फ़ोटो विक्रेता के रूप में दिखायी दी।
यशपाल बेनाम ने इस रजिस्ट्री में भूमि का स्वामी बनकर नगर पालिका परिषद पौड़ी की भूमि बाल्मिकी बस्ती क्षेत्र में मुरारी नाम के एक व्यक्ति को बेच डाली है,जबकि क़ानूनी रूप से नगर पालिका परिषद की भूमि सिर्फ़ प्रबन्धक होती है, स्वामी नहीं।
ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कैसे स्वयं को भूमि का स्वामी दिखाकर सरकारी भूमि को बेच दिया यह एक गम्भीर मामला है।
क्या इस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग करके सरकारी खजाने को ठिकाना लगाया जा रहा है ! वहीं पौड़ी अपर जिलाधिकारी डॉ शिवकुमार बरनवाल ने नगर पालिका पौड़ी के अधिशाषी अधिकारी को नोटिस जारी कर इस प्रकरण की जांच शुरू करवा दी है।करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के पहले से चल रहे अन्य मामलों में भी शासन ने यशपाल बेनाम को प्रथम दृष्टया से दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब देने का आदेश दिया है।