वैश्विक महामारी के चलते सफाई कर्मचारि अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों की पूरा देश उनकी प्रशंसा कर रहा है।
थराली नगर पंचायत थराली की अध्यक्षा दीपा देवी भारती और नगर की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने थराली नगर के चारो वार्डो के पार्षदों के साथ मिलकर नगर के पर्यावरण मित्रो को राशन किट बांटी ,नगर पंचायत के कुल 18 सफाई कर्मियों को ये राहत किट बांटी गई जिसमें दैनिक आवश्यकता की सभी प्रकार की खाद्य सामग्री किट में रखी गयी ,साथ ही नगर अध्यक्ष और चारो वार्डो के पार्षदों ने बैठक कर इस बात पर भी सहमति व्यक्त कर नगर में असहाय ,वृद्ध ,गरीब व्यक्तियों को भी खाद्यान किट बांटने के लिए मदद का हाथ बढ़ाने पर सहमति जताई ,नगर अध्यक्ष दीपा भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में जो भी ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके राशन कार्ड नही बन पाए हैं और जो आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा कमजोर इस लॉकडाउन के समय हुए हैं उन्हें चिन्हित कर उनतक मदद पहुंचाई जाएगी ,लॉकडाउन के दौरान हर में चूल्हे जलें, हर हाथ को भोजन मिले,इसके लिए पूरी नगर पंचायत प्रशासन, अध्यक्ष और वार्ड सभासद एकजुट होकर हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर कृष्णपाल गुसाईं, हरीश पंत, नरेंद्र भारती, बसंती रावत आदि लोग उपस्थित थे