वीडियो : नाम बदलकर बिना परमिट गांवों में सब्जियां बेच रहे मुस्लिम। ग्रामीणों ने पकड़ा। प्रशासन सुस्त

श्रीनगर। श्रीनगर के समीपवर्ती 15-20 किलोमीटर दूरी के गांवों में आजकल मुस्लिम युवक नाम बदलकर सब्जियां बेच रहे हैं। गजब यह है कि उनके पास इसके लिए कोई पास भी नहीं हैं। इनकी ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से एक पूरी कम्युनिटी बदनाम हो रही है और नेताओं को गंदी राजनीति करने का मौका मिल रहा है। प्रशासन की अनदेखी आग में घी का काम कर रही है। इससे ग्रामीण  खुद ही इनके खिलाफ कोई अप्रिय  घटना कर सकते हैं।
पौड़ी जिले के श्रीनगर से आगे करीब 20 किमी. की दूरी पर सुराल गांव, जोकुली, कटाकुड़ी गांव में जब तीन ग्रामसभाओं के प्रधान रूपम, अनिल एवं विक्की रावत मास्क-सेनिटाइजर बांटकर आ रहे थे तो उन्हें यहां एक सब्जी का वाहन आता हुआ दिखाई दिया। यह देख तीनों प्रधान रुके और उनका नाम पता पूछा। इस पर वाहन में एक युवक ने अपना नाम भगवती प्रसाद पुंडीर बताया, लेकिन वह सकपका कर छुपाने का प्रयास करने लगा।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/vwwWN_4MGI8

इस पर प्रधान उनके हाव-भाव भांप गए। जब उनसे सख्ती से उनका नाम पूछा गया तो पता चला कि जो युवक अपना नाम भगवती प्रसाद पुंडीर बता रहा है, उसका नाम नासिर हुसैन है। उनका गाड़ी नंबर यूके12सीए 0637 है।
जब प्रधान द्वारा प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया तो प्रशासन के अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें यहां से भगा दो। सवाल यह है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से इस तरह कैसे पल्ला झाड़ रहा है?
ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक स्थानीय सब्जियों को ही लें। यह लोग बिना अनुमति के श्रीनगर से आगे घूम रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब स्थानीय लोग भी कहीं नहीं घूम पा रहे हैं तो बाहर से ये युवक नाम बदलकर किस तरह सड़कों पर खुलेआम घूमकर सब्जियां बेचने पहुंच रहे हैं।
प्रधानों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना से निजात पाने में सहयोग करें।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!