स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में नगर पालिका कर्मचारियों और बाजार व्यवसायियों के बीच गरमागरम कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने के बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस को बताई।
नैनीताल में इनदिनों नगर पालिका की तरफ से एक टीम बनाकर फड़ व्यवसायियों और दुकानदारों की दुकानों को तय सीमा तक करने की मुहिम चल रही है। आज शाम जब नगर पालिका की तरफ से टीम मल्लीताल के बड़ा बाजार क्षेत्र में गई तो दुकान के बाहर अतिक्रमण और प्रोजेक्शन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई। नगर पालिका कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उनके साथ हाथापाई की जबकि व्यापारियों का कहना है कि कर्मचारियों ने उनको धमकाया और गलत बातें कही। अब विवाद कोतवाली तक पहुंच गया है और कोतवाली के बाहर व्यापारियों, कर्मचारियों और तमाशबीनों की भारी भरकम भीड़ एकत्रित हो गई है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत करने में जुट गए। व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी है। नगर पालिका की तरफ से तहरीर नहीं देने के बाद व्यापारी अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए हैं।व्यापारी सुहेल और कर्मचारी कमल के मध्य हुई इस घटना का अभीतक कोई हल नहीं निकला है।