स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में हालात सुधारने के साथ ही कर्फ्यू में भी ढील दी गई है। जिलाधिकारी ने कई हिस्सों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया है। एल.पी.जी.गैस सप्लाई के लिए भी फोन से स्पॉट और होम डिलीवरी दी जा रही है।
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने 8 फरवरी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्द्वानी में पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) प्रभावी किया था। उन्होंने क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए आज कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए नियमों में संशोधन किया। संशोधन के बाद सुबह 10 बजे से नगर निगम क्षेत्र के केवल बनभूलपुरा(आर्मी कैंट)वर्कशॉप लाईन, तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि के अन्तर्गत क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए पूर्णतः बन्द(कर्फ्यू)लागू किया है। प्रशासन ने नैनीताल से बरेली मोटरमार्ग में वाहनों के आवागमन के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध मुक्त कर दिए हैं जिससे बाजार खुलने की स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है।