पुलिस ने वनभूलपुरा घटना में शामिल 25 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार।
    सुनिए क्या कहा पुलिस कप्तान ने…

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने में पथराव करने के मामले में पुलिस ने 12 लोग गिरफ्तार, सरकारी गाड़ी जलाने के लिए एक को गिरफ्तार जबकि नगर निगम की शिकायत पर सात लोग समेत कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि इनसे सात तमंचे, 54 जिन्दा कारतूस और थाने में हमला कर लूटे गए गोला बारूद की बरामदगी की गई है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभूलपुरा में बीती आठ फरवरी को उपद्रव करने वालों की धरपकड़ करते हुए आज पुलिस ने 25 गिरफ्तारियां की हैं। पुलिस कप्तान प्रह्लाद सिंह मीणा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना करनेवालों को चिन्हित कर गिरफ्तारियां की जा रही है । इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीमों ने घटनास्थलों के पास के सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगाले। इसके बाद आसपास के घरों में दबिश दी और नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये। पुलिस ने नामजद अभियुक्त जुनैद के कब्जे से एक तमन्चा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा प्रकाश में आये अभियुक्त मो.निजाम के कब्जे से एक तमन्चा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किये, जबकि महबूब उर्फ माकू के कब्जे से एक तमन्चा और 6 जिंदा कारतूस। शहजाद उर्फ कनकडा से एक तमन्चा और 10 जिंदा कारतूस, अब्दुल माजिद, शाजिद, मो.नईम, शाहनवाज, शकीर अहमद, इशरार अली, शानू उर्फ राजा, रईस उर्फ बिट्टू व अन्य को गिरफ्तार किया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!