कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में जमातियों के संपर्क में आए मुस्लिमों को क्वॉरेंटाइन में रखने के मामले में अच्छी खबर सामने आई है। नैनीताल के लगभग 36 मुस्लिम सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें कल क्वॉरेंटाइन के 14 दिन पूरे हो जाएंगे।
दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीग जमात के लोगों के संपर्क में आने के शक में नैनीताल के आठ लोगों के परिवारों को उठाकर क्वॉरेंटाइन में रखने के मामले में नगर में सनसनी फैल गई थी। दिनभर शहर में संक्रमण फैलने की चर्चाओं ने दहशत पैदा कर दी थी।
आज बी.डी.पाण्डे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के.एस.धामी ने बताया कि इन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ये 20 मार्च तक जमातियों के संपर्क में थे। बाहरी क्षेत्रों से आए जमातियों ने लगभग 40 दिन पूर्व नैनीताल जिला और पहाड़ में अपना धार्मिक प्रचार किया था, इससे ये साफ हो गया था कि इनका दिल्ली की निज़ामुद्दीन जमातियों से शारीरिक संपर्क का कोई इतिहास नहीं था।
बताया गया कि ये जमाती पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रामनगर, हल्द्वानी और फिर नैनीताल पहुंचे। उनके संपर्क में आए तल्लीताल और मल्लिताल के मुसलमानों और उनके परिवारों को कवेलेन्टाइन में रखा गया। काफी दिनों तक इनके शरीर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होने के कारण इनका टैस्ट भी नहीं कराया गया है।
अब इन लगभग 36 लोगों के लक्षण संतोषजनक होने के बाद कल इनमें से अपनी संतुष्टि के लिए कुछ लोगों के टैस्ट सैम्पल भेजे जाएंगे। डॉक्टर धामी ने बताया कि उन्होंने खुद लगातार इन परिवारों पर नजर रखी है और उनसे क्रॉस पूछताछ भी की है, तांकि कोई भी कमी ना रहे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि घर मे रहकर सुरक्षित रहने की जरूरत है।