कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड मे तीन और संक्रमित टोटल संख्या हुई दस।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले आज सामने आए हैं। अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या कुल 10 हो गई है, जबकि अभी तक दो मरीज ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो पाए हैं।

 आज 74 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कुल 681 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 589 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 92 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
 स्वास्थ्य विभाग ने आज जारी एक बुलेटिन में बताया कि अस्पतालों में 121 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि 8452 लोगों को घरों में या विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है। इनमें तबलीगी जमात के अनुयायियों की संख्या 245 है, जिन्हें विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है।
 104 अथवा राज्य कंट्रोल रूम में भी कॉल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक 796 कॉल आई है जिनमें से 631 पर फॉलोअप किया गया है।
 जिला प्रशासन तबलीगी जमात के अनुयायियों की खोजबीन कर रहा है और उन्हें विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रख रहा है। राज्य सरकार ने केवल कोरोना की दृष्टि से ही 15 अस्पतालों को नोटिफाइड किया है। जाहिर है कि पुलिस प्रशासन तथा डॉक्टरों सहित सामाजिक कार्यकर्ता अभी इस जंग को जीतने में पूरे दिलो जान से दिन-रात एक किए हुए हैं। आखिर हम हर मुसीबत से जीते हैं हम जीतेंगे।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!