Ad
Ad

वीडियो : पुलिसिया अव्यवस्था ने नन्दा देवी डोले में हंगामे का माहौल बना दिया ।

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड में नैनीताल के प्रतिष्ठित नन्दा देवी मेले के डोले में पुलिस की भीषण नाकामी तब दिखी जब पुलिस ने डोले के मार्ग में ट्रैफिक को जारी रख दिया। डोले और ट्रैफिक के आमने सामने आने से संघर्ष का माहौल बन गया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/O3h0tD_3wb4

 

नैनीताल में नन्दा-सुनंदा मेला बीती छह सितंबर से माँ के प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुरू हुआ था। माँ के विराजमान होने के साथ ही देशभर के श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लग गया था। आज दोपहर बारह बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में डोला उठाने के बाद ट्रेफिक कंट्रोल में लगे पुलिस कर्मियों ने डोले के वैभव को समझे बगैर ट्रैफिक जारी रख दिया। महज आधे घंटे में डोला जब मल्लीताल की रिक्शा स्टैंड पुलिस चौकी पर पहुंचा तो वहां जाम की स्थिति बन गई। डोला और ट्रैफिक आमने सामने हो गया जिससे खतरनाक माहौल बन गया।

पुलिस की इस लापरवाही के कारण आनन फानन में पहले डोले को रोका गया और ट्रैफिक को डाइवर्ट कराया गया। इस कार्य में अब स्थानीय युवा सामने आए। गलती को सुधारने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक को यू टर्न कराकर अपर मॉल रोड में भेजा। बमुश्किल डोले को लोवर मॉल रोड में उसके मार्ग में भेजा जा सका।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!