नीरज उत्तराखंडी ,पुरोला।
देशभर के नवोदय विद्यालयों के 13 छात्र छात्राओं में से अकेले लखनऊ रिजन के पुरोला स्थित विद्यालय से तीन छात्रों का चयन।
-बेलारूस में आपदा,पर्यावरण व हेल्थ इंप्रूवमेंट को लेकर बौद्धिक क्षमता विकास कार्यक्रम में होंगे शामिल ।
देश भर के नवोदय विद्यालयों के 13 छात्र-छात्राएं आपदा,पर्यावरण को लेकर हेल्थ इंप्रूवमेंट कार्यक्रम को लेकर बेलारूस में आयोजित 9 दिवसीय बौद्धिक छमता विकास कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं। 13 छात्र-छात्राओं में लखनऊ रिजन के अंर्तगत उतराखंड के अकेले नवोदय विधालय पुरोला के दो छात्र व एक छात्रा शामिल है।
आपदा,पर्यावरण समेत हेल्थ इंप्रूवमेंट व बौद्धिक क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आपदा की दृष्टि से देश के संवेदनशील पहाड़ी राज्यों के नवोदय विधालयों के छात्र-छात्राओं का 21 से 30 अगस्त तक बेलारूस में 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के प्राचार्य पी0एस0 रावत ने बताया कि बेलारूस में आयोजित 09 दिवसीय छात्र हेल्थ इंप्रूवमेंट क्षमता विकास कार्यक्रम में शरीक होने को देशभर के नवोदय विधालयों के 13 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है तथा लखनऊ मंडल के उतराखंड नवोदय विद्यालयों से केवल जेएनवी पुरोला से कक्षा 11 वीं के छात्र सूरज असवाल,मीनाक्षी नेगी व सुभाष आर्य का चयन हुआ है जो बेलारूस में हेल्इं प्रूवमेंट के क्षमता विकास कार्यक्रम में शामिल होकर 9 दिवसीय आपदा कार्यों की जानकारी लेंगे।