- एनसीसी 11 गर्ल्स बटालियन और सजग इंडिया संयुक्त रूप से चलायेंगे नशे के खिलाफ अभियान।
- राष्ट्र के निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका-कर्नल आदित्य जे. पाल।
सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में आज एक प्रेरणादायक सत्र के दौरान एनसीसी 11 यू. के. गर्ल्स बटालियन देहरादून के कर्नल आदित्य जे. पॉल ने शिरकत की और कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षुओं एवं अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक संवाद किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज में संचालित विभिन्न कोर्सों व आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और सभी एनसीसी कैडेट्स से आह्वान किया कि हम स्वय को नशे से दूर रखें और समाज में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल पाल ने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवन मूल्य है। यह युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्म-विश्वास, और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करता है। आज के युवा हमारे देश का भविष्य हैं और यदि उन्हें सही दिशा, उद्देश्य और प्रेरणा मिले, तो वे न केवल अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। एनसीसी उन्हें वह मंच प्रदान करता है, जहां वे नेतृत्व करना सीखते हैं, चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं और सबसे बढ़कर, एक सच्चे भारतीय नागरिक बनते हैं।”
उन्होंने उपस्थित छात्रों से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल करें और अपने कौशल तथा ऊर्जा का उपयोग समाज के हित में करें और उन्होंने बताया कि जल्दी ही एनसीसी के कैडेट और सजग इंडिया के संयुक्त अभियान में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी देहरादून के डॉयरेक्टर मेजर (रिटा) ललित सामंत, अकादमिक निदेशक सी बी जोशी, सीआईएमएस कॉलेज में 11 यू. के. गर्ल्स बटालियन एसएम राकेश सिंह, की सीटीओ डॉ. अंजना गुसांई व 250 से अधिक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।