जिला ऊधम सिंह नगर में कोविड-19 का टीकाकरण जोर शोर से चल रहा है। टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
रजिस्ट्रेशन जिसमें आधार कार्ड और एक परिचय पर अपना फोन नंबर लिखकर पंजीकरण काउंटर पर जमा करना होता है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद टीकाकरण की कार्रवाई की जाती है ।टीकाकरण एवं पंजीकरण के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है।
कोविड-19 पहले टीके के लिए अलग काउंटर है ।दूसरी डोज के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं ताकि भ्रम पैदा ना हो। पहले टीका लग जाने के बाद दूसरे टीके की सूचना नेट द्वारा फोन पर दी जाती है।
महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है ताकि रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन में सुविधाएं सुचारू रूप से हो सके।
इंटरनेट ना होने और सिस्टम में गड़बड़ी के कारण रजिस्ट्रेशन वाले काउंटर पर कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है ,जिससे टीकाकरण के लिए आए हुए नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपस्थित कई लोगों ने बताया कि 3 घंटे से खड़े हैं, लेकिन अभी तक नेटवर्क सिस्टम चालू नहीं किया गया है।
नागरिकों में संयम और अनुशासन देखने को मिला हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग में कुछ कमियां पाई गई है।
सरकार ने आगामी 28 तारीख से 18 वर्ष से ऊपर के किशोर वय के युवाओं को भी टीकाकरण की घोषणा कर दी है। सिस्टम और नेट भी यदि यही समस्या रही तो स्थितियां और भी खराब हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन को चाहिए कि नेट सुचारू करने व सिस्टम में आ रही कमी को दूर करने के उपाय करें ताकि परेशानियों से बचा जा सके। 10:30 बजने को है लेकिन अभी तक पंजीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।