अब हरिद्वार और रुड़की जिले में भी रहेगी तेज गति वाले वाहनो पर इंटरसेप्टर की नज़र
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। तेज गति से गाड़ी चलाने की वजह से कई एक्सीडेंट हो जाते हैं और इसमें लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। हरिद्वार जिले में अब तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए इंटरसेप्टर वाहन को आज हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इंटरसेप्टर वाहन को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है और यह हर पल तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर नजर रख सकेगी। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
हरिद्वार जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड से वाहन का संचालन किया जाना होता है। जिस कारण दुर्घटनाएं होने के कारण लोगों की मौत भी हो जाती है। एसएसपी सेंथिल आबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि, हरिद्वार जिले को दो इंटरसेप्टर वाहन मिले है एक वाहन को हरिद्वार और एक को रुड़की में लगाया जाएगा। एसएसपी का कहना है कि, इस वाहन को ट्रैफिक की व्यवस्था को देखते हुए आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। यह वाहन बहुत ही कारगर साबित होगा।
ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इंटरसेप्टर वाहन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दिन हो या रात अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने वालों पर भी इंटरसेप्टर के माध्यम से लगाम लग सकेगी। आधुनिक तकनीकों से लैस इस वाहन में आधुनिक लेजर तकनीक पर आधारित कैमरा, लेजर, स्पीड रडार, गन, नंबर प्लेट पहचानने की क्षमता, सिस्टम, रूफ टॉप कैमरा, डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज, एलईडी डिस्पले और प्रिन्टर लगे हुए हैं।