रिपोर्ट /गिरीश चंदोला
थराली
शुक्रवार को कोरोना के 183 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को कर्णप्रयाग से 41, दशोली से 37, गैरसैंण से 24, जोशीमठ से 23, पोखरी से 15, गोपेश्वर से 14, नारायणबगड़ से 9, घाट से 8, थराली से 7 तथा देवाल से 5 व्यक्तिों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3946 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3491 लोग ठीक हो चुके है। और 455 अभी एक्टिव केस हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।
जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है।
शुक्रवार को 805 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 81196 व्यक्तियों के सैंपल आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 67303 सैंपल नेगेटिव तथा 3946 सैंपल पॉजिटिव मिले और 1530 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 48 तथा गैरसैंण बैरियर पर 15 व्यक्तियों सहित कुल 63 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 33 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 429 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए सभी मरीजों की रेगुलर जांच की जा रही है।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लॉक एवं सिटी रिस्पांस टीमें भी तैनात की गई है।