रामनगर।
अमित लोहनी नाम के युवक द्वारा फेसबुक में पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था। जिसको लेकर पत्रकारों ने सीओ के माध्यम से डीजीपी उत्तराखंड को उक्त युवक के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन भेजा।
अमित लोहनी को भाजपा नेत्री और महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी का पुत्र बताया जा रहा है। जिसमें पत्रकारों और सामाजिक व्यक्तियों ने कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं पुलिस की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में राजनीतिक दबाव के चलते उल्टा पत्रकारों से ही माफीनामा लिखवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर डीजीपी उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन देने वाले में एडवोकेट मयंक मैनाली, पत्रकार प्रकाश भट्ट, पंकज तिवारी, कलीमुद्दीन, इरफान, संजय मेहता राकेश चौहान आदि शामिल थे।