रिपोर्ट/महेश चंद्र पन्त
सितारगंज।
क्षेत्र में ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। अधिक से अधिक चक्कर लगाने की लालसा में वाहन चालक मार्गों पर ओवरलोड वाहनों की दौड़ लगा रहे हैं। ये वाहन अक्सर हादसों का सबब बन रहे हैं।
नगर में उकरौली व नंधौर से रेत बजरी लेकर आने वाले वाहन तो ओवरलोड है ही, इस बीच टनकपुर से आरबीएम लेकर आने वाले वाहन भी ओवरलोड चल रहे हैं। ये वाहन टनकपुर से बनबसा, चकरपुर, खटीमा, नानकमत्ता होते हुये सितारगंज तक पहुंचते हैं। ज्यादातर ये डंपर व ट्रक स्टोन क्रषर में आरबीएम लाते हैं। टनकपुर से यहां आने तक इन वाहनों के रास्ते में कई थाने व पुलिस चैकियां पड़ती हैं। इसके बावजूद इन्हें कहीं नहीं रोका जाता। न ही इन वाहनों का चालान होता हैं। एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी मातहतों को दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देष देते हैं। वहीं पुलिस इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रही।