मंजू राणा खत्री
श्रीनगर।
भाजयुमो ने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में कोतवाली में तहरीर दी हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सोशल मीडिया के फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा झांपू नाम से पेज बनाया गया हैं । जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फोटो लगाई गई हैं। उक्त व्यक्ति के इस कृत्य से मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही हैं ।
कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण में आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं ।मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की छवि धूमिल करने के आरोप में तहरीर दी हैं ।
युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह रावत व संदीप रावत ने कहा कि, किसी व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर झांपू नाम से एक पेज बनाया गया हैं।जिसकी टैग लाइन पर जस्ट फॉर फन लिखा गया हैं ।पेज पर वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फोटो लगाई गई हैं ।
विजय सिंह रावत ने कहा कि, इससे मुख्यमंत्री के साथ ही पूरे प्रदेश की छवि धूमिल हो रही हैं । पेज के माध्यम से मुख्यमंत्री पद की मर्यादा को अपमानित किया जा रहा हैं । यह एक अर्मयादित कार्य हैं । कार्यकर्ताओं ने उक्त पेज के संचालक का पता लगाकर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं ।