चिन्यालीसौड़ के समीप तलवाड़ा गांव के जंगल में मिला पाकिस्तानी झंडा और लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर गुब्बारों के साथ पाकिस्तान के लाहौर से ही उड़ कर आया था यह बात अब साबित हो चुकी हैl
यह बात साबित होने के बाद प्रशासन और जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली हैl
साथ ही यह भी पता चला है कि 27 दिसंबर को एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इन्हें उड़ाया गया था,जिसकी फोटो लाहौर हाई कोर्ट के एक वकील ने सोशल मीडिया पर डाली हुई है साथ ही यह भी लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला हैl
हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर फेसबुक में जो वीडियो व फोटो अपलोड की हैं, उनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है।
उसके बाद एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उसने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है।
हाई कोर्ट वकील की इन पोस्टों से यह साबित हो गया कि यह पाकिस्तानी झंडा और लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर पाकिस्तान से उड़कर कर आया थाl