कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में पंचायती चुनावों में स्ट्रांग रूम के बाहर लावारिस बैलेट पेपर, मोहर ओर अन्य चुनाव सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई। प्रशासन अब मामले की जांच में जुट गया है।
देखिए वीडियो 1
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में उस समय हड़कम्प मच गया, जब स्ट्रांग रूम के बाहर जिला पंचायत सदस्य के बैलेट पेपर, मोहर और दूसरी चुनावी सामग्री मिली। ये सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी जिससे जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए। प्रथम चरण के मतदान के बाद मतदान पेटी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गयी हैं। सुरक्षा में सेंध को दर्शाता ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है।
देखिए वीडियो 2
जिले में तीन चरणों मे पंचायत चुनाव होना है। प्रथम चरण का चुनाव 5 अक्टूबर को हो चुके है जिनकी मतपेटी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। सोमवार शाम स्ट्रॉग रूम के बाहर फ़टे हुए बैलेट पेपर और चुनाव की मोहर सहित दूसरी चुनावी सामग्री मिलने से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने पर सवाल खड़े हो रहे हैं ?
स्ट्रॉग रूम के बाहर बड़ी संख्या में खानपुर जिला पंचायत प्रत्याशी के मतपत्र फटे हुुुए मिलने की सूचना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुँच गया। मौके पर प्रत्याशी समेत भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
प्रतिनिधियों का आरोप है कि अनाधिकृत व्यक्ति स्ट्रांग रूम के अंदर बाहर जाता देखा गया है। प्रत्याशियों ने यह भी आरोप लगाया कि शासन प्रशासन के दबाव में उन्हें गड़बड़ियों की आशंका है, जिसकी विस्तृत जांच की जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं।
बाजपुर के एस.डी.एम. ए.पी.बाजपेई ने बताया कि गदरपुर में कुछ संदिग्ध मतपत्र पाए गए हैं, जो खराब या डैमेज वाले भी हो सकते हैं, जिसकी जांच की जाएगी।