स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में विधायी और संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत, जनता से संबंधित सवाल करने पर पत्रकार पर भड़क गए ।
मंत्री जी ने पत्रकार से पूछा “क्या तुम्हें ब्लड प्रेशर है ? ये क्या आपके बात करने का तरीका है ?”
नैनीताल के डी.एस.ए.फ्लैट मैदान में आज मंत्री जी, कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम और कोविड को लेकर प्रशासन के कामों का निरीक्षण करने पहुंचे थे । हमेशा की तरह एस.डी.एम. आई.ए.एस.प्रतीक जैन, पी.एम.एस. के.एस.धामी आदि अधिकारियों से कोरोना रोकथाम संबंधी जानकारियां लेने के बाद पत्रकारों से रुबरु हुए ।
पत्रकारों ने जब दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संबंधी समस्या और सरकारी अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो वो भड़क गए । उन्होंने उल्टा पत्रकारों से ही पूछ लिया कि “क्या तुम्हें हाई ब्लड प्रेशर है ? ढंग से बोलो, हद कर रहे हैं आप । आराम से बोलो” पत्रकारों ने जब ये कहा कि, जनता में सरकार को लेकर आक्रोश है तो मंत्री जी ने कहा कि “हम जनता का आक्रोश झेल रहे हैं” !