देहरादून: उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाई और उनके नाम से कई अधिकारियों व व्यक्तियों से पैसों की मांग की।
प्रमुख सचिव ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए व्हाट्सएप पर कई लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें भ्रमित कर आर्थिक सहायता की मांग की गई।
पूर्व में भी इसी तरह की ठगी की कोशिश की जा चुकी है, जिसमें विभागीय अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। प्रमुख सचिव ने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नंबर की तकनीकी जांच के साथ-साथ संदिग्ध की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी वर्ग को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।