हरिद्वार: योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीइओ आचार्य बालकृष्ण का सीने की दर्द की शिकायत के बाद ऋषिकेश AIIMS में इलाज चल रहा है।
देखिए वीडियो
पहले उन्हें हरिद्वार में ही भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश AIIMS के लिये रेफर कर दिया गया। ऋषिकेश AIIMS में डॉक्टरों की एक टीम बालकृष्ण के इलाज में लगी हुई है।
अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाबा रामदेव भी अस्पताल में ही मौजूद हैं. इससे पहले आज दोपहर पतंजलि ऑफिस में काम करते हुए बालकृष्ण ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया।
आचार्य बालकृष्ण को दोपहर में भोजन के बाद चक्कर आने की शिकायत हुई थी। भूमा निकेतन के सूत्रों ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही है। अब किसी षड्यंत्र की आशंका के चलते आचार्य की कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। फिलहाल बालकृष्ण एम्स में गहन चिकित्सा कक्ष में उपचाराधीन हैं और स्वामी रामदेव भी इसमें ही मौजूद हैं।