अनुज नेगी
उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल की बहादुर बेटी राखी को गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष वीरता पुरस्कार के तहत मार्कण्डेय पुरुस्कार मिलेगा।
जनपद पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुण्डाई गांव की निवासी बहादुर बेटी राखी रावत ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए बीते 4 अक्टूबर को खेत से घर लौटते वक्त राखी के 4 साल के भाई पर गुलदार ने हमला कर दिया था। ऐसे वक्त में कोई और होता तो पहले अपनी जान बचाता, पर राखी डरी नहीं। छोटे भाई को बचाने के लिए वो गुलदार से भिड़ गई। गुलदार के हमले में भाई तो बच गया, पर राखी बुरी तरह घायल हो गई थी। प्रदेश के साथ ही दिल्ली के अस्पताल में इलाज के बाद कहीं जाकर राखी की हालत में सुधार आया। 11 साल की राखी कक्षा पांच में पढ़ती है।
बहादुर बेटी राखी रावत देश के महामहिम राष्ट्रपति, देश की प्रधानमंत्री समेत देश के तीनों सेनाध्यक्षों से मिलेगी। वीरता पुरस्कार के लिए चुनी गई बहादुर राखी रावत को तीनों सेनाध्यक्षों के साथ-साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा।
पहाड़ की बहादुर बेटी राष्ट्रीय स्तर सम्मानित होने जा रही है। उसे तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों से मिलने का मौका मिलेगा। यही नहीं राखी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेगी। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन होने के बाद राखी को दिल्ली पहुँच चुकी है।
आपको बता दे राखी के ठहरने का सारा इंतजाम भारतीय बाल कल्याण परिषद करेगा।