पवार फाउंडेशन व राइजिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष राजीव पवार व सुधा राय व महिला बाल विकास समिति काशीपुर के द्वारा राज्य के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय निझड़ा जसपुर खुर्द विद्यालय में हरेला पर्व पर संयुक्त रूप से एक वृक्षारोपण व बीज रोपण कार्यक्रम किया गया।
फाउंडेशन के हिमांशु मल्होत्रा व सुधा राय निशा चौहान जी ने तुलसी बकैन वह जामुन के कई पौधे रोपे गए नीम बकेंन जामुन तुलसी के बीज मिट्टी के लड्डू में रखकर बोए गए जिसे ऑक्सीजन लड्डू का नाम दिया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा स्कूल सौंदर्य करण को लेकर के चर्चा की गई है व छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण व जल संरक्षण की जानकारी दी गई व पंवार फाउन्डेशन द्वारा काशीपुर अस्पताल कचरा निरस्तीकरण वह फैक्ट्रियों द्वारा केमिकल युक्त पानी नदी नालों में छोड़े जाने पर रोष व्यक्त किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा राय ने की व संचालन निमिता पंत ने किया इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निशा चौहान, मंडल महामंत्री हेमा गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हिमांशु मल्होत्रा ,राजेश ठाकुर, ज्योति जी,प्रियंका जी , शुभ्रा शर्मा,अनूप शर्मा,लक्षिता ,भावना रखड़ी जीवन पंत आदि लोग मौजूद थे।