उत्तराखंड में पिछले कई वर्षों से पॉलिथीन को बैन करने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है।
1 जुलाई 2022 से सरकार ने पॉलिथीन को पूर्णतया बैन करने के आदेश दिए । लेकिन हरिद्वार और उधम सिंह नगर में दो-दो यूनिटों में पॉलीथिन बैगों को निर्माण अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। जबकि सात यूनिटों में निर्माण बंद हो चुका है।
सरकार के इस आदेश को मात्र जनता तक ही थोपा जा रहा है। लेकिन पॉलिथीन के उत्पादन पर पूरे तरीके से बैन लगाने पर अभी तक भी सरकार सफल नहीं हो पाई है।
पॉलिथीन बैग्स का उत्पादन लगातार होने के कारण मार्केट में पॉलिथीन पर पूरी तरीके से बैन लगाना नामुमकिन है।
राज्य में पॉलीथिन उत्पादन की 11 यूनिटें थी। जिनमें से चार बंद हो गई हैं, जबकि तीन में इनका उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया है।