इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
बात उत्तराखंड के पहाडों की है, जहाँ पर राज्य सरकार केंद्र सरकार कई सड़के बना रही है, कुछ PMGSY और कुछ लोक निर्माण विभाग बना रहा है।
टॉप गुणवत्ता से बन रहा सतपुली उखलेत चमासू मोटर मार्ग(Uttarakhand news in Hindi, uttarakhand hindi news)
इन सड़कों की गुणवत्ता लगातार सोशल मीडिया पे वायरल होती जा रही है ।अब जो सड़क हम आपको दिखा रहे हैं ये पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री,पर्यटन मंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के चमासू उखलेत मार्ग की है ।जिसे PMGSY बना रही है, इस सड़क में शुरू से ही घपला हो रहा है इस पर शिकायत के बाबजूद भी धड़ल्ले से कच्चे पत्थरों से डामरीकरण चल रहा है।
दांतो से तोड़ रहे हैं बेस में बिछे पत्थर को लोग ( latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
आप देख सकते हैं कि, किस तरह से एक ग्रामीण दांतो से बेस में बिछे पत्थर को तोड़ रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सड़क की गुणवत्ता कैसी होगी, कब तक ये डामरीकरण रुकेगा ।
मीडिया में उठाया जा चुका हैं मामला(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi)
इस मामले को सतपुली तहसील ,PMGSY के अधिकारियों को समक्ष कई बार लाया गया परन्तु किसी बड़े जनप्रतिनिधि के भतीजे की पार्टनरशिप होने के कारण लगातार खराब गुणवत्ता की सड़क बनती जा रही है।
ऐसा ही मामला लैंसडाउन विधानसभा के ज़हरी परिंदा मैंडोली मार्ग का है जिसमे पूरी सड़क पर कच्चे पत्थर बिछा कर डामरीकरण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।
बड़े नेताओं का हाथ होने के कारण जांच कचरे के ढेर में(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi)
प्रशासनिक अधिकारियों व शासन प्रशासन विपक्ष सभी को मामले का संज्ञान करवाया गया है परन्तु सब कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं शायद चुनाव के समय ही जागेगे ।
विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि, बड़ी कमीशन की वजह से इस कार्यदाही संस्थाओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं ।
ज़हरी परिंदा मार्ग पर हमारे द्वारा ज़हरीखाल के जेष्ठ प्रमुख, प्रमुख के संज्ञान में मामले को डाला गया है परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही हुई।