लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- विशाल सक्सेना
कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने आज लालकुआँ के मुख्य चौराहे पर अभियान चलाते हुए अनावश्यक रूप से रोड पर घूमने वाले लोगों के चालान किये गये साथ ही मोटर साइकिल लेकर नगर में बेवजह आवाजाही करने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की ।
इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सागर ने कहा कि, रविवार को पूर्ण रूप से लगाये गये कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने के लिये बाजार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए सड़कों पर घूमने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही की जा रही है| कोविड का पूर्ण रूप से पालन कराये जाने को प्रशासन मुस्तेद है साथ ही ड्यूटी पर जाने वाले या आवश्यक कार्य से जाने वालो को ही छूट प्रदान की जा रही है।