कार लूट में पुलिस ने तीन को किया गिरफतार।

रिपोर्ट- मो. अलीम 
स्थान- रुद्रपुर उधम सिंह नगर

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में हुई तमंचे की नोक पर कार लूट का पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से कार की आरसी और घटना में इस्तमाल किया गया एक तमंचा भी बरामद किया।

जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए, बताया की 26 जून को पीड़ित जसविंदर द्वारा बताया गया की 25 जून को ओम साई कार बाजार आवास विकास से अबरार अंसारी और वंश मखीजा द्वारा एक नेक्शा कार खरीदने को लेकर बातचीत हुई थी।

कार का सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ, और आरोपियों द्वारा कार को टैस्ट ड्राईव के बहाने उसे साथ लेकर मोदी मैदान की तरफ ले गए। जहां पर आरोपियों ने जसविंदर को तमंचा दिखाकर उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गये।

मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। घटना स्थल सहित टीम द्वारा पांच सो से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम को अहम सुराग हाथ लगा। जांच के दौरान पता चला की आरोपी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुये बिहार के मोतीहारी जनपद में ले गए है।

तब से आरोपी फरार चल रहे थे। अब टीम के द्वारा तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से टीम ने घटना में इस्तमाल 1 तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम अबरार अंसारी निवासी काशीपुर रोड रूद्रपुर, वंश मखीजा निवासी आवास विकास रूद्रपुर और जितेंद्र उर्फ जतिन निवासी केलाखेड़ा उधम सिंह नगर बताएं है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!