मामला प्रेम नगर, लक्ष्मीपुर, शिवालिक नगर का है, जहाँ एक घर में शादी थी| और घर के सभी सदस्य शादी में गए थे | इसी का फायदा उठा कर चोरो ने घर में चोरी कर डाली |
पीड़ित परिवार के सदस्य ललित प्रशाद बडोला ने बताया कि, गतदिवस उनके भतीजे देवेश बडोला की शादी थी | जिसमे उनका पूरा परिवार गया हुआ था |
वो सभी गत दिवस रात 7 बजे सभी शादी में गए और जब रात 11 बजे वापस आए, तब उन्होंने देखा कि उनके घर के कमरों का सारा सामान बाहर बिखरा हुआ है |
थोड़ी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि ,चोरो ने पड़ोसी की छत से आकर उनकी छत की मोंमटी का गेट तोड़ दिया और अंदर दाख़िल हुए | और 9000 का केस एवं सारे गहने साथ ले गये | गहनों में नेकलेस ,मांगटीका , नथ,रिंग,मंगलसूत्र इत्यादि था |
उत्तराखण्ड में आये दिन चोरी की वारदातें होती रहती है | उत्तराखण्ड में चोरो के हौसले बुलन्द होते जा रहे है | जहाँ चोर एक तरफ रातो जाग कर जनता के माल पर हाथ साफ कर रहे है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन नींद में है | और ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है |