नगर पंचायत नन्दप्रयाग में नगर पंचायत अध्यक्षा डॉ0 हिमानी वैष्णव द्वारा रविवार की सुबह एक नई पहल की गई। जरूरी चीजों को लाने व ले जाने वाले ट्रक चालक व परिचालकों को जिन्हें खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा था तथा साथ ही ऐसे ब्यक्तियों को जनहित में काम कर रहे हैं।
उनके लिए अध्यक्षा तथा कुछ स्थानीय ब्यक्तियों द्वारा घर से खाना तैयार करके उन्हें टिफिन के रूप में वितरित किया गया और नगर की जनता से भी अपील की गई कि वे भी टिफिन तैयार करके स्थानीय पुलिस अथवा नगर पंचायत प्रशासन तक पहुंचा दे। जिससे वे उचित लोगों तक इसे मुहैया करा सके। क्योंकि पूरे देश में लॉक डाउन के कारण होटल बन्द पड़े हैं। वह आवश्यक सेवा में लगे वाहन चालकों को भोजन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है।
मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून, दिल्ली से जरूरी सामान की सप्लाई पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही है। इसलिए नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा यह निर्णय लिया कि उनको टिफिन तैयार करके दिया जाएगा और वह कहीं भी रास्ते में अपना खाना खा सकते है। इस सम्बंध में उन्होंने मास्क, ग्लव्ज और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए जाने की बात भी की।