रिखणीखाल : लैंसडाउन
इंद्रजीत असवाल
ऐसा ही रिखणीखाल विकास खण्ड के प्रभुपाल सिंह रावत के साथ भी हुआ , प्रभुपाल सिंह रावत पौड़ी जनपद के दूरस्थ विकासखण्ड रिखणीखाल के ग्राम नावेतली के मूल निवासी हैं।प्रभुपाल सिंह रिटायर फौजी है। वर्तमान में देहरादून में रहते हैं ।
रावत कहते हैं कि, जब मै गांव जाता था तो बहुत बुरा फील होता था ,गांव के लोग बीमार लोगो को चारपाई में ले जाना, बड़े बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गांव वासी सड़क के लिए कई बार पत्र व्यवहार कर चुके थे लेकिन शायद वो पत्र कचरे के ढेर तक ही सीमित थे । ऐसे में मैने मीडिया का सहारा लिया और देहरादून से अपने कुछ जानकर पत्रकार साथियों को अपने दुर्गम गांव ले गया । तब से लगातार पर्वतजन,अंतिम विकल्प न्यूज़, पहाड़ टीवी,हिमालय दर्पण, पहाड़ समाचार लाइव, लोक संहिता, सहित कई मीडिया पोर्टल व अख़बार ने हमारे गांव के लिए सड़क की मांग की, खबर प्रमुखता से छापी जिससे आज शासन द्वारा हमारे गांव के लिए सड़क की मंजूरी मिल गई।
जिसके लिये नावेतल्ली वासियों व प्रभुपाल रावत ,ग्राम प्रधान महिपाल रावत ने सभी मीडिया के साथियों व विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप सिंह रावत का दिल से आभार प्रकट किया है व उम्मीद जताई है कि, जल्द सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर सड़क कार्य की शुरुवात करने के लिए माननीय विधायक हमारे साथ होंगे।