कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के एक ग्राम प्रधान का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधान पति ने पत्नी को पहले थप्पड़ और फिर लात घूसे जड़ दिए। वीडियो के वाइरल होने से अब सभी जगह महिला के उत्पीड़न की चर्चाएं हो रही हैं।
अल्मोड़ा जिले में मुक्तेश्वर के लमगड़ा के नाता डोल के ग्राम प्रधान का कहा जाने वाला एक वीडियो क्षेत्र में जोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में ठण्ड से बचने के लिए ग्राम प्रधान सिर पर मफलर बांधकर अपनी पत्नी को किसी बात पर डांट रहा है। अचानक ग्राम प्रधान अपनी पत्नी को गुस्सा होकर जोर का थप्पड़ जड़ देता है, जिससे पत्नी नन्हें बच्चे समेत जमीन पर गिर जाती है। प्रधान अपने जैकेट के अंदर हाथ डालता है, जिस पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसे कहता है कि लोगों ने उसे प्रधान चुना है और वो कट्टा निकालकर डरा रहा है।
इस बीच एक अन्य महिला प्रधान की पत्नी के हाथ से बच्चा लेकर उसे चलने को कहती है। वीडियो में प्रधान एक जगह यह कहता सुनाई दे रहा है कि उसकी पत्नी बिना उसकी इजाजत के कैसे आ गई? प्रधान को क्षेत्र की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के सामने ही प्रधान ने अपनी पत्नी को बेरहमी से कई बार लातों से मारा। वहां मौजूद दूसरी महिला, प्रधान की पत्नी को घर लेकर चली गई और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने वीडियो को वाइरल करने का आह्वान कर दिया।
सोशल मीडिया में महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा जाॅच की गई। आज चौकी प्रभारी अनीश अहमद ने झीली गाॅव (नाटाडोल) लमगड़ा नीवासी जीवन आर्या के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।