पर्वतजन
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम
No Result
View All Result
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम
No Result
View All Result
पर्वतजन
No Result
View All Result

Home पर्वतजन

गर्भवती मौत मामले में आशा को हटाने के निर्देश, एएनएम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं

February 4, 2020
in पर्वतजन
ShareShareShare

नीरज उत्तराखण्डी

पुरोला। फिताड़ी में शनिवार को गर्भावस्था महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तहसील स्तर के स्वास्थ्य महकमे को तलब करते हुए संबंधित एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व आशा कार्यकर्ती को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। वहीं नायब तहसीलदार के द्वारा भी इस प्रकरण में बरती गई लापरवाही व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस हेतु तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ऊंचाई वाले बर्फबारी क्षेत्र वाले गांव में तत्काल सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।

जनपद की सुदरवर्ती व सीमांत तहसील मोरी में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनता दरबार/तहसील दिवस आयोजित हुआ।

तहसील दिवस में कुल 53 से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें 45 शिकायत व समस्याओं का अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिन अवशेष समस्याओं व शिकायतों का मौके पर निस्तारण नही हुआ है, उन समस्याओं व शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
फिताड़ी में शनिवार को गर्भावस्था महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तहसील स्तर के स्वास्थ्य महकमे को तलब करते हुए संबंधित एएनएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व आशा कार्यकर्ती को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। वहीं नायब तहसीलदार के द्वारा भी इस प्रकरण में बरती गई लापरवाही व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस हेतु तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ऊंचाई वाले बर्फबारी क्षेत्र वाले गांव में तत्काल सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।

वहीं तहसील दिवस में सुरतिलाल बरसियाण निवासी बरी ने धोला से पिसा धांतदार- बरी-सेवा डोडरा-कंवार तक सड़क निर्माण व धोला में मोटर पुल की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये। मेम्बर सिंह निवासी कुनारा ने पासा – कुनारा- लुदराला मोटर मार्ग निर्माण शीघ्र कराने व विधुत लाइन के कार्यों को पूरा न होने के सम्बंध में तथा रेखा देवी निवासी पुरोला ने रोजगार देने, सुरेंद्र सिंह निवासी देवरा ने देवरा- हलटाड़ी मोटर मार्ग का प्रतिकर देने,चमन सिंह निवासी मोताड़ ने मोताड़ मोटर मार्ग का डामरीकरण कराने, बृजमोहन निवासी लिवाड़ी ने प्राथमिक विद्यालय खोसा लिवाड़ी में शौचालय, किचन व विद्यालय भवन की छत का निर्माण कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आपदा के अंर्तगत रिपोर्ट नही देने पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने व तहसीलदार के द्वारा रिपोर्ट नही उपलब्ध कराने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश उप जिलाधिकारी पूरोला को दिए। विरमलाल निवासी पासा ने उपला तुगजाला बस्ती में विद्युत लाइन नवनिर्माण के सम्बंध में, दर्शन सिंह रावत निवासी सिरगा ने सिरगा- मुसड़ी खड्ड पर पुलिया निर्माण व मोरी,नैटवाड़, जखोल, का कूड़ा निस्तारण के संबंध में, शरदोत्सव सांस्कृतिक मेला समिति ने मोरी बाजार में सुलभ शौचालय बनाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आरएन प्लान मद से धनराशि की व्यवस्था कर कार्यदायी संस्था वन विभाग को रखने के निर्देश दिये। साधु निवासी विंगसारी ने मनरेगा से मजदूरी नही मिलने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य के दस्तावेज, सहित कार्य की फ़ोटो उपलब्ध कराने के निर्देश बीडीओ को दिए। वीरेंद्र सिंह, चमन सिंह आदि ने वागवानी व कृषि हेतु समय से दवाई नही मिलने, प्रेमलाल निवासी मोरी ने थली से ओडाटा सड़क मार्ग पूर्ण न होने,शरदोत्सव सांस्कृतिक मेला समिति ने मोरी में नेटवर्क सेवा नही होने से दूर संचार सेवा बहाल करने की मांग की,सरकारी दस्तावेज बनाने हेतु तात्कालिक व्यवस्था हेतु खरसाडी में सीएससी सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। अग्निकांड से पीड़ित रेवनदास निवासी जखोल ने आर्थिक सहायता देने की मांग, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया। प्रह्लाद सिंह रावत निवासी रेक्चा ने राशन कार्ड ऑनलाइन नही होने पर शीघ्र राशनकार्ड ऑनलाइन कराने की मांग की। राशन कार्ड ऑनलाइन करने हेतु टेंडर कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही ऑनलाइन प्रक्रिया चालू हो जाएगी। कलीच प्रधान प्रदीप ने कलीच गांव से पाजुधार विधुत लाइन निर्माण व पुरानी बिजली लाइन व खम्बों का मरम्मत कार्य करने, हरिजन बस्ती कलीच में पेयजल व स्रोत जीर्णोद्धार कार्य करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आपदा मद से टेकअप करने के निर्देश ईई ऊर्जा निगम व जल संस्थान को दिए। गंगा सिंह निवासी जखोल ने एक पुराने प्रकरण में फर्जी हस्ताक्षर मामले की जांच की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। राजपाल रावत निवासी डाटमीर ने तालुका में ट्राउट पालन को लेकर विभागीय सहायता देने की मांग की। जोटाड़ी के अदासु गांव में सोलर लाइट देने के मांग की। महानंद मोंडा का मकान का क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा नही मिलने की शिकायत की। चंद्रमोहन मोरी के मकान के ऊपर चीड़ के वृक्ष होने से खतरा बना हुआ है को हटाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रेमसिंह निवासी कुकरेड़ा ने पूर्व ग्राम प्रधान व अन्य चार के खिलाफ जान से मारने की शिकायत की। गम्भीर प्रकरण को देखते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुरोला को जांच के निर्देश दिए। अंकुश ने दोणी गांव में दूरसंचार व विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। दोणी, जीवाणु गांव में शौचालय निर्माण नही होने पर सम्बंधित कम्पनी के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश बीडीओ को दिए।

तहसील दिवस में कृषि विभाग ने 6 किसानों को कृषि यंत्र वितरण किए। बाल विकास विभाग ने 30 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान विभाग ने 20 बागवानों को दवाई व बीज वितरण किए। पशुपालन विभाग ने 19 पशुपालकों को दवाई वितरण की।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहन सैनी, अधिशासी अभियंता लोनोवि धीरेंद्र कुमार,डीएफओ एस के काला, एसओ मोरी केदार सिंह चौहान, सीडीपीओ सुभाष चंद्रा सहित सैकड़ो जनता व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।


Previous Post

एक्सक्लूसिव : अवैध निर्माण पर बोला भाजपा पार्षद "जो होता है उखाड़ लो।" प्राधिकरण ने ध्वस्त किया निर्माण

Next Post

एक्सक्लूसिव : न्यायाधीश ने वकील के खिलाफ कराया मुकदमा। जान से मारने की धमकी, अभद्रता व कार्य मे बाधा का केस

Next Post

एक्सक्लूसिव : न्यायाधीश ने वकील के खिलाफ कराया मुकदमा। जान से मारने की धमकी, अभद्रता व कार्य मे बाधा का केस

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *






पर्वतजन पिछले २3 सालों से उत्तराखंड के हर एक बड़े मुद्दे को खबरों के माध्यम से आप तक पहुँचाता आ रहा हैं |  पर्वतजन हर रोज ब्रेकिंग खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचाता हैं | पर्वतजन वो दिखाता हैं जो दूसरे छुपाना चाहते हैं | अपना प्यार और साथ बनाये रखिए |
  • कहर: यहां फैला पशुओं में मौत का अज्ञात वायरस।80 से अधिक की गई जान ..
  •  पेयजल संकट : तीन दिनों से कई वार्डों में पानी की आपूर्ति ठप। हैंडपंपों पर कतार में लगने को मजबूर लोग 
  • संस्कृत को मिलेगा नया आयाम: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में विभागीय नामपट्टिकाएं संस्कृत में, मंत्र चिकित्सा केन्द्र की भी स्थापना
  • ललित श्रीवास्तव बने आर.आर.पी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष। कहा- युवाओं के मुद्दों पर होगा संघर्ष
  • एक्शन: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ..
  • Highcourt
  • इनश्योरेंस
  • उत्तराखंड
  • ऋृण
  • निवेश
  • पर्वतजन
  • मौसम
  • वेल्थ
  • सरकारी नौकरी
  • हेल्थ
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
« Apr    

© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.

No Result
View All Result
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम

© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.

error: Content is protected !!