प्रवासियों के लौटने के बाद आएंगी सामाजिक समस्याएं : अजय रौतेला

कमल जगाती, नैनीताल

कुमाऊं के नवनियुक्त आई.जी.अजय रौतेला ने नैनीताल कार्यालय में कहा कि उन्हें आभास हो रहा है कि प्रदेश में प्रवासियों के लौटने के बाद सामाजिक समस्याएं सामने आएंगी और अपराध बढ़ेगा। बुधवार देर शाम कार्यभार ग्रहण कने के बाद आज आई.जी.पत्रकारों से रु-ब-रु हुए ।
आई.जी.कुमाऊं अजय रौतेला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रवासी भारी मात्रा में क्षेत्र में पहुँच रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सामाजिक समस्याएं और अपराधो में बढ़ोतरी होने की आशंका है। ऐसे मामलों से, पुलिस और जनता को सावधान रहने की जरूरत है। अजय रौतेला ने ये भी कहा कि कोरोना के बाद से काफी बदलाव आए हैं, जिसमे सोशियल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइज, मास्क और क्वारेन्टीन सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कहा कि जनता को भी नियमो का पालन कराना, एक चुनौती रहेगी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में नशे के कारोबार को खत्म करने पर तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि इसपर कार्यवाही की जाएगी, ताकि युवाओं को नशे के गर्त में जाने से बचाया जा सके। अजय रौतेला ने नेपाल और चीन बॉर्डर में इंटेलिजेंस को आधुनिक बनाने के साथ पुलिस को भी सचेत रेहने की बात कही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!