पिथौरागढ़, 17 मार्च 2025
प्रमुख सचिव नियोजन विभाग डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। नैनीसैनी एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव और नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल ने उनका स्वागत किया।
डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने सबसे पहले नैनीसैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और हवाईपट्टी के विस्तारीकरण को लेकर जिलाधिकारी से चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समन्वय स्थापित कर विस्तारीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने चंडाक स्थित बंद पड़ी मैगनासाइड फैक्ट्री का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
लो.नि.वि. (लोक निर्माण विभाग) निरीक्षण भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बड़े होटलों और अन्य सुविधाओं के निर्माण पर जोर दिया। इसके अलावा, लुनठूड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और बाजार के नजदीक बेहतर पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।
डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने झूलाघाट बाजार का भी दौरा किया और लौटते समय 55 एसएसबी बटालियन के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जयराज नबियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सक्सेना, ब्रिडकुल के अधिकारी और तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.