डीएम के निर्देश पर डिक्सन कंपनी में छापेमारी, मिले कई नाबालिग श्रमिक
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। सेलाकुई स्तिथ डिक्सन कंपनी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रम विभाग बचपन बचाओं आंदोलन व पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी, यह छापेमारी जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर की गयी। जिलाधिकारी देहरादून को लगातार कंपनी में नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने की शिकायत मिल रही थी, शिकायत के आधार पर आज कंपनी में संयुक्त छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कई नाबालिग कंपनी में कार्य करते पाऐ गए लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा नाबालिग बच्चों के अट्ठारह वर्ष उम्र के आधार कार्ड बनाकर मजदूरी कराते पाऐ गये।
छापेमारी के दौरान कंपनी में 92 श्रमिक काम करते पाऐ गए, जिनमे से 40 श्रमिक देखने में नाबालिग लग रहें थे, जिनकी जाँच कल बाल कल्याण समिति की टीम करेगी अगर कंपनी में कोई भी श्रमिक नाबालिग पाया गया तो कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। साथ ही श्रमिको के आधार कार्ड की ऊच्च स्तरीय जाँच की जायेगी। कंपनी में छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। कंपनी प्रबंधन द्वारा मीडिया को कंपनी के अंदर नहीं घुसने दिया। जिस पर मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों के सामने आपत्ति भी दर्ज की है। जिसपर अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन को लताड़ लगाई।