उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर काशीपुर से धामपुर के बीच नई रेल लाइन के शीघ्र निर्माण का विषय रखा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण विषय पर जल्द स्वीकृति प्रदान करेंगे।
देखिए वीडियो
सांसद बलूनी ने रेल मंत्री श्री गोयल से उनके रेल भवन स्थित कार्यालय में भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि गढ़वाल और कुमाऊं के बीच काठगोदाम से देहरादून को जाने वाली रेल का मार्ग रामपुर मुरादाबाद होकर जाता है। मुरादाबाद व्यस्त जंक्शन है जिस कारण ट्रेनों को कई घंटे आउटर पर खड़े रहना पड़ता है। इस नए मार्ग के निर्माण से यात्रा सुगम हो जायेगी।
श्री बलूनी ने कहा कि काशीपुर से धामपुर लगभग 70 किलोमीटर नई रेल के निर्माण से यात्रियों का लगभग 50 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी और उनकी यात्रा का 2 घंटे समय बचेगा।
सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में विकास के नये आयाम जुड़े हैं। आजादी के बाद पहली बार उत्तराखण्ड की जनता में विश्वास जगा है कि उनके विकास की चिंता की जा रही है।
भेंट के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है और इस महत्वपूर्ण विषय पर भी प्रगति होगी। माननीय रेल मंत्री जी ने स्वयं सांसद बलूनी को आमंत्रित किया कि एक बार इन सभी योजनाओं के लिए उत्तराखंड चलकर चर्चा करते हैं।
सांसद बलूनी ने कहा इस रेल लाइन के निर्माण से गढ़वाल कुमाऊं के बीच यात्रा की दूरी घटेगी आम जनता को राहत भी मिलेगी और काशीपुर तथा धामपुर रेल जंक्शन का विस्तार होने से स्थानीय व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।