Ad
Ad

कलम के यौद्धा स्व. राजेन टोडरिया को भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून 5 फरवरी 2020 उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आज स्वर्गीय राजेन टोडरिया की सातवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जन सरोकारों के लिए कार्यरत संगठनों और संस्थाओं के लोगों ने एकत्र होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज के कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध लोगों ने भागीदारी करते हुए राजेन टोडरिया को साहित्यकार, रचनाकार, कवि, समाजसेवी, संस्कृतकर्मी, स्वप्नदृष्टा, भविष्य दृष्टा आदि बताते हुए उत्तराखंड का सच्चा प्रेमी बताया। आज सातवीं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा सृजित जनमंच संगठन के साहित्य को भी सभी के बीच बांटा गया; और स्वर्गीय राजेन टोडरिया के विचारों से सबको अवगत कराया गया। इस दौरान जयप्रकाश पंवार द्वारा निर्मित चलचित्र भी स्वर्गीय राजेंद्र के सम्मान में लोकार्पण किया गया।

आज पुण्यतिथि की सातवीं वर्षगांठ पर भागीदारी करने वाले संगठनों में युवा आह्वान, प्राउड पहाड़ी, गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान, गैरसैंण राजधानी संघर्ष समिति, उक्रांद, जनसंवाद, वन-यूके, उत्तराखंड जन एकता पार्टी, नवनिर्माण सेना, समाचार इंडिया, गढ़ सेना, चारधाम हकूक धारी, उत्तराखंड प्रगतिशील, डिस्कवर हिमालय, अपना परिवार, उत्तराखंड गैजेटियर, जन अधिकार मंच, आई लव माय उत्तराखंड, संस्कृति जनमंच, उत्तराखंड बेरोजगार संघ, रीजनल रिपोर्टर, उत्तराखंड महिला मंच, न्यू दून स्पाइसेस,उत्तराखंड बेरोजगार संघ पर्वतजन, हिल्स डेवलपमेंट मिशन आदि मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन स्वर्गीय राजेन टोडरिया के सुपुत्र लुशुन टोडरिया एवं प्रदीप सती द्वारा किया गया।

सभा में अपने संस्मरण रखने वालों में पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगति, शशि भूषण भट्ट रघुवीर बिष्ट, शीशपाल गुसाईं, श्रीमती कमला पंत, बच्ची राम कंसवाल, रविकांत उनियाल, श्रीमती गीता गैरोला, मनोज ध्यानी, पीसी थपलियाल, योगेश भट्ट, सुनील ध्यानी, पुरुषोत्तम भट्ट, अमरेंद्र बिष्ट, प्रकाश गौड़, सुशील कैंथुरा, रोहित ध्यानी, आशीष गौड़, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, अनिल रावत, सुभाष रतूड़ी, सचिन थपलियाल, अंकित बिष्ट, शंकित राणा, सुमन नेगी, पूजा चमोली, सुप्रिया रतूड़ी आदि रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!