ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
उधम सिंह नगर
भारत वर्ष में भाई-बहन के स्नेह प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों को इस पर्व का इंतजार साल भर से रहता है। जब वह भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी खुशहाली और लंबी उम्र के लिए कामनाएं करतीं हैं।
पर्व पर बच्चों में खासा उत्साह रहा और बच्चे जहां अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए सुबह से तैयार रहे वहीं बालिकाएं भी भाई को टीका लगाने, आरती करने पूजन की थालियां सजाने में व्यस्त रहीं। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी फिर आरती उतारी मीठा खिलाया।
मिठाइयों की दुकानो में रही भीड़ : त्योहार पर सभी वर्ग के लोगों में अच्छा खासा उत्साह रहा। पर्व को लेकर बहनों में तो उत्साह रहता है ही इस बार बड़े-बुर्जुगों में इस त्योहार को मनाने की उमंग रही। वही मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक मिठाइयों की दुकान पर अधिक मांग होने पर सारी मिठाई जल्द ही खत्म हो गईं। इसके बावजूद इस त्योहार को मनाने के लिए उत्साह कम नही रहा। शाम-शाम तक बहनों का ससुराल से भाइयों के यहां आने का सिलसिला चलता रहा।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रौनक ज्यादा : त्योहार के लिए लोगों की आवाजाही दिन भर बनी रहने से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लंबे समय बाद रौनक देखने को मिली। वाहनों की सघन आवाजाही से कई बार यातायात भी प्रभावित दिखा।