ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
रामनगर
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक राजनेता पर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का लगा आरोप, आरोपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर मौलेखाल थाने में स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया, वहीं इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने घटना को चिंताजनक बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन, कानून, संविधान, समाज सब गौण होता जा रहा है।
मामले को लेकर हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा है, पोस्ट में हरीश रावत ने लिखा कि अभी मौलेखाल से सूचना आई है कि मौलेखाल सल्ट के थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसमें एक गरीब घर की बकरी चराने 14 साल की नाबालिग के साथ एक पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने दुष्कर्म का प्रयास या दुष्कर्म किया है।
हरीश रावत ने आगे लिखा, पीड़ित का मेडिकल कराने के बजाय राजनीतिक दल विशेष के लोग उसे गाड़ी में बैठाकर विधायक के घर लेकर के जा रहे हैं, यह सारी घटनाएं चिंताजनक हैं और यदि राजनीतिक दलों के लोग इस तरह की हरकत करेंगे, क्योंकि उस व्यक्ति को स्थानीय आधार पर एक पार्टी का शीर्ष नेता बताया जा रहा है।
यदि उनको बचाया जाएगा और उनका आचरण इतना निंदनीय है तो यह विचारणीय है कि हम किस ओर जा रहे हैं? पुलिस, प्रशासन, कानून, संविधान, समाज सब गौण होता जा रहा है, बताया जा रहा है कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी मौलेखाल थाने के बाहर प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि आरोपी नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो चक्का जाम करेंगे।
वहीं इस मामले में एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि, नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है इस मामले में राजस्व पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है, आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।