उत्तराखड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने बिना शासन की सहमति प्राप्त किये विभिन्न प्रकार के पदों की नियुक्ति विज्ञापन जारी किया| साथ ही बार बार परीक्षा तिथि निर्धारित करने समेत विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है|
अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें विभागीय सचिव सेंथिल पान्डियन ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुल सचिव और कुल पति को कड़ी फटकार लगाई| मीटिंग में सामूहिक रूप से कड़े शब्दों का प्रयोग किया गया|
जिसके कारण उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने 25 फरवरी 2021 एवं दिनांक 26 फरवरी 2021 को होने वाले असिसटेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रिक्त पदों पर होने वाली साक्षात्कार को स्थगित करने का नोटिस जारी कर दिया |जिसके कारण परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच असमंजस और निराशा का माहौल बना हुआ है|
गौरतलब हो कि ,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की लम्बे समय से अनियमितता और भ्रष्टाचार की एक छवि बनी हुई है | जिसे लेकर अभी भी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गंभीर नहीं है | देखना यह होगा की विभागीय सचिव सेंथिल पान्डियन इस पुरे मामले पर क्या कुछ करते है |