नीरज उत्तराखंडी
पुरोला ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में गायनेकोलॉजिस्ट (प्रसूति विशेषज्ञ) एवं टीवी छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती हुई। विकास खंड मोरी,पुरोला,नौगाँव की जनता को मिलेगा लाभ।
क्षेत्रीय जनता द्वारा काफी लंबे समय से गायनेकोलॉजिस्ट की मांग की जा रही थी, जो आज पूर्ण हो गई है। पुरोला में डॉक्टर्स की तैनाती होने से क्षेत्रीय जनता द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्या को देखते हुए शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में दो चिकित्सकों की तैनाती की गई है। डॉक्टर्स की तैनाती होने से जहां गर्भवती महिलाओं व बच्चों का उपचार किया जा सकेगा। वहीं कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए भी क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलेगा।